पटमदा सीडीपीओ कार्यालय में मनाई गई पोषण सप्ताह , महिलाओं की हुई गोद भराई व बच्चों को कराया गया मुंह झूठी
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
पटमदा सीडीपीओ कार्यालय में शनिवार को प्रखंड स्तरीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सह सीडीपीओ शंकराचार्य सामद ने द्वीप प्रज्वलित कर किये। इस दौरान पहली बार गर्भवती हुई दिघी और लावा पंचायत के चार महिलाओं की गोद भराई और तीन बच्चों के मुंह झूठी का रश्म अदा की गई। इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ शंकराचार्य सामद ने कहा कि कुपोषण मुक्त के लिए सरकार के द्वारा इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन हर आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आराम के साथ साथ खानपान पर विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच करना है, भरपूर मात्रा में पानी पीना हैं और तरह तरह के भोजन ( साग सब्जियां), मौसमी फलों को खाना हैं। इस दौरान सीडीपीओ ने एक हजार दिन (गर्भावस्था से बच्चे का दो वर्ष उम्र तक) की जानकारी महिलाओं को दी। मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम अनिता राहिल टूटी, महिला पर्यवेक्षक मंजु कुमारी व सुमन कौरिया समेत आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थे।