*GODDA NEWS:मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले तीन दुकानों को किया गया सील*

मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले तीन दुकानों को किया गया सील

– गोड्डा के कारगिल चौक पर स्थित तीन दुकानों पर गिरी प्रशासनिक गाज
– कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

गोड्डा।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान तेज कर दिए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील कर दिया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा यह कार्रवाई जिला मुख्यालय के कारगिल चौक पर स्थित तीन दुकानों पर की गई।
श्री ऋतुराज एवं उनकी टीम के द्वारा कारगिल चौक पर स्थित दुकानों में शनिवार को आकस्मिक जांच की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि दुकानों में मास्क का प्रयोग और शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। इसलिए मौके पर ही तीन दुकानों को सील करते हुए यह कार्रवाई की गई। अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज द्वारा सभी दुकान संचालको को आगे से नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।
अनुमंडल पदाधिकारी ने इस दौरान कहा कि शहर के विभिन्न जगहों पर दुकानदारों के लिए कोविड-19 जांच शिविर कैंप लगातार लगाए जा रहे हैं। इन जांच शिविरों में जिन दुकानदारों ने अभी तक कोविड-19 की जांच नहीं कराई है वह इसे अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपना एवं अपने कर्मियों का कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। बिना कोरोना जांच कराए दुकान नहीं खोलेंगे।पकड़े जाने पर दुकान बंद कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज ने कहा कि सभी दुकानदार इन जांच शिविरों में स्वयं जाकर जांच कराएं। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों की जांच रिपोर्ट उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर नेगेटिव आएगी, वह दुकानदार उस मैसेज को जब अगली बार उनके दुकानों पर जांच करने जाएंगे उस मैसेज को दिखाना अनिवार्य है। नेगेटिव रिपोर्ट वाली मैसेज जांच करने गए पदाधिकारी को दिखाना आवश्यक है अन्यथा उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस विशेष पहल में सहयोग करें तथा जांच के लिए सैंपल दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?