बरबीघा स्थानीय एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में शुक्रवार से हैंडबॉल का प्रशिक्षण कैंप का प्रारंभ किया गया ।हैंडबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लकी कुमार एवं संजीव कुमार खिलाड़ियों को देंगे। प्रशिक्षण संयुक्त सचिव यशपाल जी का रहेगा।हैंडबॉल के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में संजीव कुमार एवं विक्की कुमार है यह दोनों हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं तथा नेशनल रेफरी भी है। सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में स्थानीय बरबीघा के ही नेशनल रेफरी बबलू कुमार , स्टेटस रेफरी विकास कुमार , स्टेट रेफरी प्रेरणा सिन्हा एवं एवं बरीय खिलाड़ी नेहा कुमारी रहेंगे। और यह पूरा प्रशिक्षण जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव यशपाल जी के दिशा निर्देशन में संपादित होगा। इसमें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सभी प्रशिक्षक अधिक से अधिक एक बार में 10 बच्चों के ग्रुप को प्रशिक्षित करेंगे। यह प्रशिक्षण शिविर 1 महीने तक चलेगा इस अवसर पर हैंडबॉल के जिला अध्यक्ष विशाल हैंडबॉल की मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी कोषाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार वरीय खिलाड़ी नेहा कुमारी ,रोहित कुमार, मुकेश कुमार ,आदर्श कोचिंग सेंटर के निदेशक अवकाश प्राप्त विज्ञान शिक्षक राजकुमार प्रसाद सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं छात्रों के साथ-साथ अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।