मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों एवं पुलिस निरीक्षकों को दिया निर्देश
बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा पर रखें विशेष ध्यान
- मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों एवं पुलिस निरीक्षकों को दिया निर्देश
गोड्डा। 15 फरवरी को पुलिस अधीक्षक, गोड्डा द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्टी समीक्षा के क्रम में सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी ,ओपी प्रभारी एवं सभी कार्यालय प्रभारी द्वारा माह में किये गए कार्यो की समीक्षा की गयी । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल द्वारा सभी थाना एवं ओपी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने थाना के सभी बैंक प्रबंधक से संपर्क स्थापित कर बैंकों, एटीएम की सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखें। अपराध गोष्ठी में साईबर क्राइम पर फोकस किया गया। साथ ही नये यातायात नियमों का अनुपालन, लंबित कांड, वारंट, पासपोर्ट , चरित्र , का निष्पादन में तेजी लाने तथा सीसीटीएनपीएस के तहत सभी थाना को जोड़ने एवं डायल 100 गोड्डा के कार्यो की समीक्षा की गई। सीसीटीएनएस के तहत सभी ऑनलाइन एफआईआर को भरना, ट्रायल कांड की समीक्षा, हाईवे पेट्रोलिंग, अवैध जुआ, अवैध शराब, पशु तस्करी, प्रतिबंधित मांस, गो-हत्या की रोकथाम एंव जिला,राज्य, अन्तर्राजीय जिला के अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया । पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल ने एनबीडब्ल्यू के निष्पादन, अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी, लाइसेंस आर्म्स जमा करने की कार्रवाई, अवांछित तत्वों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संगीता की धारा 107,110,116 के तहत कार्रवाई एवं समय समय पर वाहन चेकिंग करने तथा इसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन करने का निर्देश दिया । जिला अंतर्गत चल रहे अवैध बालू एवं कोयला के उत्खनन तथा परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को सहयोग करने का निर्देश दिया गया । साथ ही चेतावनी भी दी गई की अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। एसपी श्री वर्णवाल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि थाना में आने वाले फरियादियों को बैठाकर उनकी समस्याओं को ठीक से सुनेंगे एवं अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस सभा में एसपी ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं:
मासिक अपराध गोष्ठी संपन्न होने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल की अध्यक्षता में
पुलिस सभा का आयोजन नगर थाना, गोड्डा में किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं का निदान किया गया।