– न्यू मार्केट, एसबीआई मुख्य शाखा के सामने तथा हटिया चौक के पास कोरोना जांच के लिए जांच शिविर लगाया गया
गोड्डा।
मंगलवार को भी शहर में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु न्यू मार्केट, एसबीआई मुख्य शाखा के सामने तथा हटिया चौक के पास कोविड – 19 की जांच के लिए जांच शिविर लगाया गया। जांच शिविर में काफी संख्या में लोगों ने अपनी जांच भी करवाई।
अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने इस मौके पर कहा कि जांच शिविर में जिन दुकानदारों ने जांच नहीं कराई है वह इसे अवश्य करा लें। बताया कि माइकिंग के ज़रिए इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दुकानदार अपना एवं अपने कर्मियों का कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। बिना कोरोना जांच कराए दुकान नहीं खोलेंगे।पकड़े जाने पर दुकान बंद कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच पूरे शहर में की जा रही है। प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर इस तरह के कैंप लगाए जा रहे हैं । अनुमंडल पदाधिकारी ने आम दुकानदारों , फुटपाथ दुकानदारों, ठेला खोमचा विक्रेता, मीट मछली विक्रेता से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी इन जांच शिविरों में स्वयं जाकर जांच कराएं। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों की जांच रिपोर्ट उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर नेगेटिव आएगी, वह सभी दुकानदार उस मैसेज को जब अगली बार उनके दुकानों पर जांच करने जाएंगे उस मैसेज को दिखाना अनिवार्य है। नेगेटिव रिपोर्ट वाली मैसेज जांच करने गए पदाधिकारी को दिखाना आवश्यक है अन्यथा उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस विशेष पहल में सहयोग करें तथा जांच के लिए सैंपल दें।