थाना क्षेत्र के बेलटिकरी ग्राम में सोमवार को पुराने पोखर विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 7 लोग घायल हो गए। घायल होने वाले में एक ही परिवार के चार लोग शामिल है । घायलों में अखलाक, कमरे आलम, शहादत और कलीम शामिल है। अखलाक, कमरे आलम और शहादत का सिर फट गया है। वहीं कलीम को पैर में गहरा जख्म है। वही दूसरे पक्ष से भी एक ही परिवार से तीन लोग घायल हो गए, जिनमे गुलाम मुस्तफा , रसीद और शाहीन शामिल हैं। गुलाम मुस्तफा को सिर पर गहरा जख्म है। बीवी शाहीन को पैर में गहरा जख्म है। वही मो रसीद को हाथ में चोट है। सभी घायलों को परिजनों ने पथरगामा अस्पताल लाया जहा चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद ने प्राथमिक इलाज किया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को गोड्डा रेफर किया गया। घटना को ले प्रथम पक्ष के मो अखलाक ने बताया कि वह अपने धान खेत की ओर जा रहे रहे थे। जैसे ही पोखर के पिंड के पास पहुचे थे कि पूर्व से घात लगाए बैठे दूसरे पक्ष के मुस्तफा, यूनुस , रसीद, एजाज सहित अन्य ने लाठी डंडे से मारपीट किया। बचाने आये परिजनों के साथ भी मारपीट किया । वहीं दूसरे पक्ष से गुलाम मुस्तफा ने बताया कि यूनुस स्नान कर घर से बाहर निकलकर जा रहे रहे थे।तभी प्रथम पक्ष के अखलाक, शहादत सहित अन्य ने लाठी डंडे से मार पीट करने लगा। जिससे बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पथरगामा थाना प्रभारी बलराम रावत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुचे। वहीं जिला से भी पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुचे थे। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।