*HAZARIBAGH NEWS:शिक्षा के क्षेत्र में हजारीबाग जिले में अपनी एक अलग पहचान रखने वाला सफलता एक्सप्रेस इंस्टीट्यूट की बरही शाखा में कैरियर कॉउंसलिंग का आयोजन*
शिक्षा के क्षेत्र में हजारीबाग जिले में अपनी एक अलग पहचान रखने वाला सफलता एक्सप्रेस इंस्टीट्यूट की बरही शाखा में कैरियर कॉउंसलिंग का आयोजन
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
हजारीबाग जिले के बरही स्थित माधव मार्केट में संचालित सफलता एक्सप्रेस इंस्टीट्यूट में कैरियर कॉउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक अक्षय कुमार यादव ने किया। तथा हजारीबाग से आये विशेषज्ञ शिक्षकों का स्वागत करते हुए संस्थान के उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं हजारीबाग से आये गणित एवं रीजनिंग के विशेषज्ञ शिक्षक अखिल कुमार एवं अंग्रेजी के शिक्षक पवन राज ने कैरियर कॉउंसलिंग में शामिल विद्यार्थियों को कैरियर बनाने में आने वाली समस्याओं एवं उसके समाधान के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिक्षक अखिल कुमार ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुसार अब प्रतियोगी छात्र छात्राओं को एसएससी , रेलवे एवं बैंकिंग के लिए अलग – अलग परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। अब इन सभी सेक्टर में जॉब के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट देना होगा।यानी कि संयुक्त योग्यता जांच परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी ही एसएससी , रेलवे एवं बैंकिंग में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इस टेस्ट की मान्यता तीन वर्षों की होगी। वहीं अंग्रेजी के शिक्षक पवन राज ने कहा कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में गणित , रीजनिंग , अंग्रेजी , सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अवेयरनेस विषय की तैयारी करनी होती है। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से तैयारी करने से सफलता अवश्य मिलती है। मौके पर दोनों शिक्षकों ने गणित एवं अंग्रेजी की बारीकियों को अपने अंदाज में समझाया और सरकारी जॉब प्राप्त करने की तरकीब बताई । वहीं संस्थान के निदेशक अक्षय कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी जॉब में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है । क्योंकि बेरोजगारी बढ़ गई है। लेकिन उस अनुपात में नौकरी का सृजन नहीं हो पा रहा है। लिहाजा सही तरीके से की गई तैयारी ही उन्हें मंजिल प्राप्त करा सकती है। मौके पर शिक्षक अमित कुमार , राजेश कुमार अक्षय कुमार यादव सहित संस्थान के कई विद्यार्थीगण मौजूद थे।