महागामा में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पंचायत भवन दक्षिणी मैं की गई। शिविर में रक्त दान करने वालों की भीड़ लगी रही। शिविर में शामिल होकर विजय कुमार, रविश रंजन, शुभम कुमार गुप्ता, बादल कुमार सिंह, अशोक कुमार, पवन यादव, जितेंद्र यादव, छोटू कुमार, गौतम ठाकुर, मुकेश महतो समेत 17 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया । रक्तदान के पूर्व चिकित्सकों की टीम के द्वारा रक्तदाता की स्वास्थ जांच की गई। शिविर में एबीओआरएच,एचबी,एचआईवी,एचबीएसीएजी,कोविड-19 की जांच की गई, इसके बाद रक्त को संग्रह किया गया। मौके पर चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर रित्विज, एलटी मिलन कुमार, अर्चना कुमारी, अनीता मरांडी, अवधेश कुमार आदि शामिल थे । शिविर के आयोजनकर्ता पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि रक्तदान महादान कार्यक्रम के तहत आज बसुवा चौक पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा रक्तदान किया गया है, एवम रक्तदान किए गए रक्त को गोड्डा मैं रखा जाएगा जहां जरूरतमंद लोगों को ब्लड देकर उसकी जान बचाई जाएगी। उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ब्लड दान करने वाले लोगों को प्राथमिकता के तहत उस व्यक्ति को एक वर्ष तक जब भी ब्लड की आवश्यकता होगी उसे निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा।