*HAZARIBAGH NEWS:छह महीने से बंद माँ भद्रकाली मन्दिर इटखोरी को खुलवाने को लेकर झामुमो के बरही विधानसभा प्रभारी बिनोद विश्वकर्मा ने सीएम को सौंपा ज्ञापन*
छह महीने से बंद माँ भद्रकाली मन्दिर इटखोरी को खुलवाने को लेकर झामुमो के बरही विधानसभा प्रभारी बिनोद विश्वकर्मा ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग
चतरा जिले के इटखोरी में स्थित झारखंड का प्रसिद्ध तीर्थ नगरी व पर्यटन स्थल माँ भद्रकाली मन्दिर पिछले छह माह से बंद है। जिस कारण मन्दिर के पुजारियों व मन्दिर के बाहर के व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है । जिसको लेकर झामुमो के केंद्रीय सदस्य बिनोद विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि माँ भद्रकाली मन्दिर सहित राज्य के सभी तीर्थस्थलों को जल्द से जल्द खोल दिया जाय। साथ ही श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस बात को लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया है कि 21 सितंबर से माँ भद्रकाली मन्दिर को खोल दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य के सभी तीर्थस्थलों को भी खोलने का प्रयास किया जाएगा। भेंट करने वालों में झामुमो के बरही विधानसभा प्रभारी बिनोद विश्वकर्मा , मन्दिर पुजारी अध्यक्ष नागेश्वर तिवारी , गंगाधर पाण्डेय , रवि पाण्डेय , रामप्रवेश पाण्डेय , अंकित पाण्डेय आदि शामिल थे।