पटमदा इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी पंहुचे नक्सली सचिन के घर, भाई से मिले
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
पटमदा अंचल इंस्पेक्टर वीरेंद्र राजवंशी व थाना प्रभारी राजेश कुमार शनिवार को थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जोड़सा पंचायत के झुंझका गांव पंहुचे और ईनामी नक्सली सचिन उर्फ रामप्रसाद मार्डी के घर में जाकर भाई छुटुलाल मार्डी से मिलकर समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किये। थाना प्रभारी ने बताया कि अंचल इंस्पेक्टर ने छुटुलाल मार्डी को नक्सली सचिन को मुख्य धारा से जोड़वाने की अपील की हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नक्सलियों को मुख्य धारा से लौटने के लिए कई तरह के फायदेमंद घोषणाएं कर रखी हैं। इस दौरान गांव के अन्य युवाओं से भी मिलकर क्षेत्र के समस्याओं के बारे में अवगत हुए। उन्होंने किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस से मिलकर समाधान करने की बातें कही। इस दौरान पुलिस के अन्य जवान भी मौजूद थे।