डीएमटीएफ की औचक छापामारी में कई वाहन जब्त,आधा दर्जन क्रशर्स सील
पाकुड़।
सिविल एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में डीएमटीएफ की टीम ने शुक्रवार को औचक छापामारी कर अवैध रूप से संचालित कोई आधा दर्जन क्रशर्स को सील कर दिया।साथ ही पत्थरों की अवैध ढुलाई में लगे आधा दर्जन से अधिक वाहनों को भी जप्त किया है।जप्त वाहनों को मुफसिल पुलिस को सौंप दिया गया है।यह जानकारी सिविल एसडीओ प्रभात कुमार ने दी।मौके पर जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास भी मौजूद थे।सिविल एसडीओ कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सदर प्रखंड के कासिला में पत्थरों के अवैध परिवहन एवं बगैर किसी वैध कागजात के क्रशरों का संचालन किया जा रहा है।छापामारी के दौरान कासिला में अवैध रूप से पत्थरों के परिवहन में लगे छह ट्रैक्टरों एवं दो ट्रकों को जब्त किया गया है। टीम ने सभी जप्त वाहनों को पाकुड़ मुफस्सिल थाना को सुपूर्द कर दिया।साथ ही बताया कि सभी वाहन मालिकों व चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।वहीं छापामारी के दौरान आधा दर्जन क्रशरों को भी मानक विहीन पाए जाने पर सील कर दिया।उन्होंने बताया कि मौके पर क्रशर संचालकों से जरूरी दस्तावेज की मांग की गई। जिसे वे दिखा नहीं सके।