*SHEKHPURA NEWS:चौक चौराहों पर मास्क के लिए चलाया रोको टोको अभियान*

चौक चौराहों पर मास्क के लिए चलाया रोको टोको अभियान

रिपोर्ट: राजा कुमार

शेखपुरा।

डीएम इनायत खान के निर्देशों के आलोक में शुक्रवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर मास्क के लिए रोको टोको अभियान चलाया गया। शहर के दल्लू चौक ,कटरा चौक ,चांदनी चौक सहित कई क्षेत्रों में मास्क जांच अभियान चलाया गया। एसडीओ , एसडीपीओ अपर एसडीओ और सभी बीडीओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि बाहर निकलने के पहले कोई भी व्यक्ति मास्क पहन ले ।मास्क के माध्यम से ही कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सकता है। अपर एसडीओ राजीव कुमार, सदर बीडीओ मधुप मनोहर , नगर परिषद के अधिकारी के साथ-साथ कई क्षेत्रों में मास्क जांच अभियान चलाया गया। सदर बीडीओ ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर 2,000 से अधिक की राशि वसूल की गई और बदले में उन्हें सख्त निर्देश देते हुए मास्क भी दिया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलते रहेगा ।डीपीआरओ ने बताया कि चौक चौराहे पर लोग मास्क अपने पैकेट में रखते हैं और पुलिस की गाड़ी देखते हुए ही उसको पहनना शुरू कर देते हैं ।यह लापरवाही है वह अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं ।साथ-साथ अपने परिवार और समाज को भी धोखा दे रहे हैं। यह धोखा उनके लिए बहुत महंगा पड़ेगा। अभी जिला से कोविड़19 समाप्त नहीं हुआ है , पहले से कुछ कम हुए है फिर भी अभी हमें सजग, सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। मास्क के लिए रोको टोको अभियान सभी प्रखंडों में चलाने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?