14 क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट, 150 लीटर देसी शराब जब्त – मेहरमा में अवैध शराब के ठिकानों पर की गई ताबड़तोड़ छापामारी विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा । स्थानीय थाना क्षेत्र के इटहरी,बाजितपुर, बुधासन संथाली टोला गांव मे तेजी से फल-फूल रहे अवैध देसी महुआ शराब के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार, मेहरमा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, एएसआई सहदेव प्रसाद, विनय कुमार मंडल ने पुलिस बल के साथ अवैध शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी की। प्रकाश चौधरी, पिंकू चौधरी, सुनील चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, धीरज चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, कारू चौधरी, इन्द्रदेव चौधरी, करण चौधरी, राजेन्द्र सदा, बिरजू सदा, तालामय किस्कु, योगेन्द्र हेम्ब्रम के घरों मे छापेमारी कर देसी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला लगभग चौदह सौ किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया। लगभग 150 लीटर देसी शराब को जब्त कर थाना लाया गया। बताया जाता है उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया। ये सब गांव देसी महुआ शराब बनाने को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है। जिसे लेकर अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी किया। नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है। इधर मेहरमा थाना क्षेत्र के झखरा, तलबडिया, सिमानपुर, गोविंदपुर, मानिकपुर मोड़ समेत अन्य गांवों में भी देसी महुआ शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इसे लेकर मूकदर्शक बना हुआ है। जबकि स्थानीय प्रशासन को इसकी गहराई तक जानकारी है। साथ ही सरकार के नजर में मवेशी को खिलाने वाला महुआ फूल अवैध तरीके से शराब बनाने का उपयोग में लाया जा रहा है । मानिकपुर हट के आसपास कई किराना दुकानों में खुलेआम इसकी बिक्री की जाती है। बहरहाल, उत्पाद विभाग की कार्रवाई से महुआ शराब के निर्माण में लगे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।