*PALAMU NEWS:पलामू में नौ दुकान जलकर राख*

पलामू में नौ दुकान जलकर राख

पलामू।

पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित नौ दुकान गत रात ‘ रहस्यमय ‘ तरीके से जल कर खाक हो गई । इसमें करीब चार लाख से अधिक संपत्तियों के बर्बाद होने के अनुमान है ।
लेस्लीगंज वासी एवं पलामू जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता ओंकारनाथ जायसवाल ने घटनास्थल के दौरा करने के बाद मेदिनीनगर में बताया कि, आग नियोजित तरीके से आपराधिक तत्वों ने लगाई है । दो वर्ष पूर्व भी इन दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था, मगर आग के रहस्य से पर्दा अबतक नहीं उठ सका है ।
उन्होंने बताया कि, घटना स्थल जिला परिषद के निर्माणाधीन दुकानों के नजदीक है । आग के शिकार हुए दुकान बरसों से गैर मजरुआ जमीन में निजी दूकान बना कर दुकानदार आजीविका अर्जित कर रहे थै ।
जायसवाल ने बताया कि, जले हुए दुकानों में मोबाइल, फर्नीचर, आभूषण, कपङे, किराना और चाय-पान के दुकान थे ।
इस बीच, मेदिनीनगर अनुमंडल दण्डाधिकारी अजय सिंह बङाईक ने “पीटीआई-भाषा ” को बताया कि, अभी तक आग लगने एवं दुकानों के जलने की सूचना आधिकारिक तौर पर प्राप्त नहीं है ।
बङाईक ने बताया कि, गैर अधिकृत जानकारी के मिलने के बाद लेस्लीगंज अंचलाधिकारी ( सी ओ) और थाना को घटना स्थल के मुआयना कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं ।विशेष विवरण की प्रतीक्षा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?