हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम दैहर में बुधवार की रात में ससुराल वालों द्वारा सुधा पाण्डेय पति अशोक पाण्डेय की हत्या गला दबाकर कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतिका के मायके वाले चौपारण थाना पहुंचे। जहां मृतिका की मां ने बताया कि लगातार उसकी बेटी को ससुराल वालों द्वारा पैसे की मांग की जाती थी। और शारिरिक तथा मानसिक रूप से उसकी बेटी को प्रताड़ित भी किया जाता था। ये सब बातें मेरी बेटी हमेशा कहती रहती थी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बुधवार को बेटी से लगभग 3 बजे के आसपास बात हुआ था। जिसमें बेटी ने बताया कि पति से फोन पर बात करने के चलते मेरे ससुराल वाले मेरे साथ गाली गलौज कर रहे हैं , जिसके बाद वो बोली की मुझे नींद आ रहा है और वो सोने चली गई। फिर मैंने रात में उसे फोन किया तो कोई नहीं उठाया फिर कुछ देर बाद बेटी के देवर ने बताया कि आपकी बेटी को करेंट लग गया और वो सीरियस हैं , अगर मिलना है तो आ जाइये। जब तक हमलोग पहुंचे तब तक बेटी की मृत्यु हो चुकी थी। मृतिका के परिजनों ने चौपारण थाना में लिखित आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने लड़की के ससुर मुरलीधर पाण्डेय , सास मनिरत्न पाण्डेय , देवर छोटू पाण्डेय और ननंद को दोषी ठहराया है। और इनलोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। चौपारण थाना के एएसआई दयानंद सरस्वती ने बताया कि लड़की वालों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है। चौपारण थाना कांड संख्या 327/20 दिनांक 10 – 09 – 2020 धारा 498(ए) , 304(बी)/34 भादवि 3/4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी मामले की जांच चल रही । इस घटना में शामिल सभी दोषियों पर सख्त कारवाई की जाएगी।