*DEOGHAR NEWS:नीति आयोग से रजिस्टर्ड हुआ विश्व सनातन वैदिक संघ*

नीति आयोग से रजिस्टर्ड हुआ विश्व सनातन वैदिक संघ

रिपोर्ट: लक्ष्मीकांत तिवारी

देवघर।

विश्व सनातन वैदिक संघ का गठन 23 जुलाई 2020 को बाबा बैधनाथ की भूमि देवघर से हुआ है। संघ के संस्थापक रोशन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ का गठन जुलाई में हुआ और इसी सप्ताह के मंगलवार को नीति आयोग से भी रजिस्ट्री प्रकिया पुरी कर ली गई है।

रिटायर्ड IAS अधिकारी शशिकान्त तिवारी ने विश्व सनातन वैदिक संघ को नीति आयोग से रजिस्टेशन होने पर बधाई दिया। श्री शशिकान्त ने बधाई देते हुए कहा कि मुझे अत्यंत ही प्रसन्नता है कि संगठन नीति आयोग से रजिस्टर्ड हो गया है, संगठन के सभी सदस्यों में अपरिमित उर्जा है। मैं भविष्य के प्रति आशान्वित हो चुका हूँ। यह संगठन इतिहास रचने के प्रति समर्थवान है। हमें अपनी हमें अपनी सच्चाइयों में रह कर विजय पाना है। भीम भी हमारा है, द्रविड़ भी हमारा है,जम्बूद्वीप आर्यावर्त और भारत सब हमारा है। वे हमसे पृथक है उनमें भी हमारे प्रति आकर्षण होकर घर वापसी हो, एक अखंड भारत का निर्माण साकार हो, भारत में शान्ति और सदभावना स्थापित हो तब जाकर विश्व सनातन वैदिक संघ का गठन सार्थक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?