श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय गोड्डा के द्वारा स्थानीय ब्लॉक फील्ड में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया….

गोड्डा। आज श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय गोड्डा के द्वारा जिले मे बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को निजी क्षेत्रों में नियोजित कराने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय गोड्डा के द्वारा स्थानीय ब्लॉक फील्ड में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय सांसद गोड्डा निशिकांत दुबे, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ,जिला नियोजनालय पदाधिकारी देव कुमार प्रसाद, श्रम अधीक्षक गोड्डा नरेंद्र कुमार, जिला नियोजनालय पदाधिकारी देवघर श्रीमती प्रीति कुमारी, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार झा, भूतपूर्व बीससूत्री उपाध्यक्ष गोड्डा राजीव मेहता, एवं अन्य के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में सांसद महोदय गोड्डा डॉ निशिकांत दुबे के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि जिले में बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है ।आप सभी बेरोजगार रोजगार मेला में लगाए गए सभी स्टालों में जाएं एवं अपने योग्यता के अनुसार जॉब के लिए आवेदन दें । उन्होंने जिला नियोजनालय पदाधिकारी गोड्डा को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला आयोजित करने के लिए बधाई प्रदान की एवं संदेश दिए कि ऐसे ही रोजगार के अवसर जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए जाएं ताकि यहां की बेरोजगारी की समस्या को यथासंभव दूर किया जा सके । उप विकास आयुक्त गोड्डा श्री सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए बहुत ही सुनहला अवसर है। आने वाले समय में गोड्डा जिला रोजगार के क्षेत्र में विकसित श्रेणी में आने वाला है। आशा है कि यहां पर जिले में रेल सेवा के आने से और भी रोजगार के अवसर खुलेंगे ।जिला नियोजनालय पदाधिकारी श्री देव कुमार प्रसाद के द्वारा बताया गया कि जिले मे रोजगार के क्षेत्र में हमारा यह पहला प्रयास है आने वाले समय में और भी रोजगार के अवसर यहां के जिलावासियों को विकसित कराने की योजना है। उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि आप रोजगार के लिए यहां के अलावा अन्य राज्यों में भी इच्छुक हैं तो उनके लिए भी हम रोजगार के अवसर तैयार कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में कोई बेरोजगार ना रहे ।उन्होंने रोजगार मेला में आए सभी युवक एवं युवतियों को संबोधित करते हुए बताया कि आप प्रत्येक स्टालों में जाएं और आवेदन करें एवं जॉब के कार्यों की रूपरेखा वह सैलरी के बारे में भली-भांति समझ कर अपना निर्णय खुद ले। आप पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है एवं बिचौलियों से सावधान रहें। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि आपको रोजगार अवश्य दिलाई जाएगी । इसी प्रकार श्रम अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार, जिला नियोजनालय पदाधिकारी देवघर श्रीमती प्रीति कुमारी ,एवं जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार झा के द्वारा भी गोड्डा जिले वासियों की बेरोजगार युवक-युवतियों को संबोधित कर रोजगार दिलाने के संदेश दिए गए। कार्यक्रम में जिले से आए बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मेला में 17 स्टॉल लगाए गए। जिनमें युवक एवं युवतियों को सिलेक्टेड एवं शॉर्टलिस्टेड किया गया जो निम्न प्रकार से हैं। वीर कमांडो सिलेक्टेड 30 ,टाटा नगर कोणार्क सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड सिलेक्टेड 42, टूल्स रूम दुमका शॉर्टलिस्टेड 46, दयानंद आर्य वैदिक स्कूल गोड्डा सिलेक्टेड 05, शॉर्टलिस्टेड 15, कल्याणी सोलर पावर सिलेक्टेड 2 शॉर्टलिस्टेड 20 ,सेवा सहयोग सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड सिलेक्टेड 35 , आरसेटिक इंडस्ट्री सिलेक्टेड 72 शॉर्ट लिस्टेड 8 ,मैजिक सॉफ्टवेयर सिलेक्टेड 48, शॉर्टलिस्टेड 125, होपकेयर पटना सर्विस सिलेक्टेड 29 ,एरोसॉफ्ट हेल्थ केयर सिलेक्टेड 75 ,एक्सेस डाटा सिलेक्टेड 36, शॉर्टलिस्टेड 37 ,मौजिक वर्क्स सिलेक्टेड 58 एसबीआई लाइफ शॉर्टलिस्टेड 150, बेस्ट जॉब सिलेक्टेड 2, शॉर्टलिस्टेड 6 ,G4 सिक्योरिटी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड जमशेदपुर सिलेक्टेड 60 शॉर्ट लिस्टेड 37, एलआईसी शॉर्टलिस्टेड 125 ,फ्यूचर मिशन धनबाद सिलेक्टेड 135 शॉर्टलिस्टेड 110 ,को किया गया। ज्ञात हो कि रोजगार मेला में कुल 571 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं 569 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड श्रेणी में रखा गया। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को संबंधित कंपनियों के द्वारा पुनः साक्षात्कार कर चयनित किए जाएंगे। माननीय सांसद महोदय गोड्डा डॉ0 निशिकांत दुबे एवं उप विकास आयुक्त गोड्डा सुनील कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान की गई । जिला नियोजनालय गोड्डा के द्वारा रोजगार के क्षेत्र में यह एक सराहनीय प्रयास है। जिन्हें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

मौके पर जिला नियोजनालय कार्यालय के कर्मी , जनप्रतिनिधि पत्रकार बंधु, एवं जिले से आए युवक युवतियां व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Team samacharaajtak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?