*GODDA NEWS:ऋतुराज ने ग्रहण किया एसडीओ का पदभार*

ऋतुराज ने ग्रहण किया एसडीओ का पदभार

गोड्डा।

भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2018 बैच के अधिकारी ऋतुराज ने गुरुवार को गोड्डा के अनुमंडल पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। प्रशिक्षण के उपरांत उनकी पहली पोस्टिंग है।
निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने उन्हें पदभार सौंपा। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी। कार्यभार संभालने के बाद श्री ऋतुराज ने कहा कि शहर की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। श्री ऋतुराज ने कोरोना को देखते हुए जिले वासियों से आग्रह किया कि बिना मास्क के अपने घरों से नहीं निकलें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। वाहन चलाते समय भी मास्क का प्रयोग अवश्य करें।साथ ही ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण के उपरांत पहली पोस्टिंग पाने वाले श्री ऋतुराज ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय आम लोगों के हित में हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्य के रूप में गोड्डा में उनकी पहली शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी ने जिस तरह कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्य को किए हैं,उसी कर्तव्य निष्ठा,ईमानदारी के साथ वह भी कार्य करेंगे। सरकार के जो भी निर्देश होंगे,उन्हें पालन करने के साथ-साथ विधि-व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा समेत अन्य प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से किए जाएंगे।

ज्ञात हो कि श्री ऋतुराज 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इनको प्रशिक्षण के लिए गोड्डा जिला मिला था। श्री ऋतुराज ने जून 2019 में गोड्डा जिला में प्रशिक्षण शुरू किया था। प्रशिक्षण के दौरान इन्होंने अलग-अलग कार्यालयों जैसे कि शिक्षा, हेल्थ, कृषि, श्रमिक , सामाजिक सुरक्षा इत्यादि में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रशिक्षण काल के दौरान श्री ऋतुराज ने स्वतंत्र प्रभार के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोड्डा, अंचल अधिकारी गोड्डा, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट के रूप में भी कार्य किया था।

गोड्डा में प्रशिक्षण काल के दौरान श्री ऋतुराज ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में भी अपने कुशल प्लानिंग के कारण सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अच्छे परिणाम तक पहुंचाया था। वहीं झारखंड विधानसभा 2019 के स्वीप कार्यक्रम के कोषांग प्रभारी भी रहे। इस दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में गोड्डा जिला का मतदान प्रतिशत में पिछले चुनाव के मुकाबले 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।‌ गोड्डा में प्रशिक्षण काल के दौरान श्री ऋतुराज ने विभिन्न विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण स्मार्ट एजुकेशन, आजीविका मिशन के सखी मंडलों के द्वारा स्वावलंबी जीविका उपार्जन, कोरोना आपदा काल के दरम्यान प्रवासी श्रमिकों के अपने घर वापसी जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य किये गये थे।
नए एसडीओ के पदभार ग्रहण किए जाने के मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिभा कुजूर एवं अनुमंडल कार्यालय गोड्डा के कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?