भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार ने कहा है कि गोड्डा जिले में लगातर हो रही बलात्कार एवं हत्या की घटनाएं काफी चिंताजनक है। झारखंड सरकार राज्य में लगातर हो रही आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में अपनी निष्क्रियता के कारण विफल हो रही है। गोड्डा जिले में एक पर एक लगातार बलात्कार, हत्या, चोरी, लूट एवं अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं क्षेत्र के लिए चिंताजनक है। पूर्व विधायक ने कहा मेहरमा प्रखंड के खिरौंधी में मूक, बधिर नाबालिग लड़की की बलात्कार के बाद हत्या की घटना, महागामा के नयानगर में मछली व्यवसाई की हत्या की घटना, गोड्डा के सत्संग आश्रम में साध्वी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना, ललमटिया में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना, मेहरमा के चंपा गांव में घर में घुसकर युवती के साथ बलात्कार की घटना, हरिपुर में बलात्कार की घटना इत्यादि ये सारी घटनाएं लगातार हुई है, जो काफी भयावह है। कई घटनाओं में पुलिस के द्वारा कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो सराहनीय है।परन्तु प्रशासन ऐसे आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में विफल हो रही है। अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। अपराधियों को पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है, जिसके कारण आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है। कहीं ना कहीं कुछ नेताओं के द्वारा चुनाव के दौरान अपराधी प्रवृति के लोगों का सहयोग लिया जाता है, जिसके कारण ऐसे अपराधियों को कुछ नेताओं का भी संरक्षण प्रप्त होता है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ जाना स्वभाविक है। क्षेत्र में अपराध नियंत्रित हो सके इसके लिए प्रशासन को गंभीरतापूर्वक सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।