मंगलवार को गोड्डा जिला मुखिया संघ की बैठक मां योगिनी स्थान पथरगामा में जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें जिला के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, महासचिव सहित सभी मुखिया गण उपस्थित हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हम सभी मुखिया गणों का कार्यकाल नवंबर दिसंबर में समाप्त होने जा रहा है । लेकिन झारखंड सरकार द्वारा चुनाव कराने के संबंध में अब तक कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है । इस संबंध में प्रदेश मुखिया संघ की बैठक 13 सितंबर 2020 को रांची में आहूत की गई है, जिसमें गोड्डा जिला के सभी मुखिया भाग लेंगे । सभी मुखिया ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार जब तक चुनाव नहीं कराती है तब तक मुखिया लोगों का सभी अधिकार मुखिया के पास रहे, जिस प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने किया है। अध्यक्ष श्री यादव ने यह भी बताया कि अगर सरकार चुनाव कराती है तो सही समय पर चुनाव कराए अन्यथा जब तक चुनाव नहीं होता है सभी शक्ति मुखिया के पास रहे। ऐसा नहीं करने पर मुखिया संघ झारखंड न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकता है। बैठक में मुखिया प्रबोध सोरेन, राजीव यादव , इम्तियाज आलम , सईद अंसारी, रहीम अंसारी, मोहम्मद इकबाल, अजय मरांडी, रेखा देवी, बबलू सिंह , किरण देवी, आलोक रंजन दत्त, नीलम देवी, लोबिन यादव , शंभू पंडित, सुधीर मंडल, अनीता देवी, राजकुमार भगत , कुमारी कंचन, अनीता झा, कौशल्या देवी, फागू मरांडी, प्रदीप सिंह , हेमंत पंडित, सलीम अंसारी, बिंदेश्वरी झा एवं अनेकों मुखिया मौजूद थे।