उप प्रमुख जामा श्री इंद्रकांत यादव के द्वारा प्रखंड पदाधिकारी को चापाकल मरम्मत के लिए दिया लिखित आवेदन
रिपोर्ट: अजित यादव
दुमका।
उप प्रमुख इंद्रकांत यादव ने बताया कि सिमरा पंचायत के गांव भ्रमण के दौरान 8 चापाकल खराब मिले, उप प्रमुख ने बताया कि आठ अलग-अलग गांव में एक-एक चापाकल खराब है जिसे ठीक कराने का जरूरत है, उपप्रमुख इंद्रकांत यादव ने बताया कि सिमरा पंचायत के गांव भ्रमण के दौरान 8 चापाकल खराब मिले, आठ अलग-अलग गांव में एक-एक चापाकल खराब है जिसको, मरमति कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया साथ ही उप प्रमुख ने बताया कि चापाकल खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लोग दूर दरार से पानी लाकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं, जिसे अति शीघ्र ठीक करवाने का जरूरत है, आठ अलग-अलग गांव का नाम कुछ इस प्रकार है धानाडीह बाबूकदेली कदलजोरिया मचाडीह बासजोरा जो कि सिमरा पंचायत के अंतर्गत आता है तथा लक्ष्मीपुर तपसी पंचायत दोन्दिया कटंगी पंचायत के अंतर्गत आता है जिसे जल्दी मरमत कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया लिखित आवेदन।