आउटसोर्सिंग कंपनी के गलत नीतियों के खिलाफ डीजीएमएस कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन
रिपोर्ट:रवि गुप्ता
धनबाद।
आउटसोर्सिंग कंपनियों की गलत नीतियों का साथ देने के खिलाफ ऑल इंडिया कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य संतोष सिंह एंड फ्रेंड्स ने सोमवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) कार्यालय का घेराव कर आंदोलन का शंखनाद किया। संतोष सिंह ने कहा झरिया क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी डीजीएमएस के गाइड लाइन के खिलाफ जाकर ओबी डंपिंग कर मौत का पहाड बनाते जा रही है जिसपर डीजीएमएस भी मौन है। आउटसोर्सिंग कंपनी डीजीएमएस एंव एनआइटी के गाइडलाइंस के अनुसार कार्य नही कर रही बाउजूद कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नही हो रही है। आउटसोर्सिंग कंपनी ब्लास्टिंग भी अप्रशिक्षित कर्मचारीयो के द्वारा करवा रही है। डीजीएमएस के अधिकारयोी लापरवाही के कारण झरिया की जनता दहशत में है। उनके जान के साथ खिलवाड हो रहा है। डेको आउटसोर्सिंग डीजीएमएस के गाइड लाइन को नही मानता और डीजीएमएस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नही करती है। आये दिन झरिया क्षेत्र के लोग मर रहे है उनके घरों में दरार पड़ रहा है। हमारी मांग है कि डीजीएमएस डेको आउटसोर्सिंग ज्वाइंट बेंचर राजापुर को ब्लैक लिस्ट करे। यह आंदोलन दूर तलक जाएगी। आगामी दिनों में उपरोक्त मांग को लेकर कोयला भवन का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने कहा डीजीएमएस के चंद अधिकारी भी आउटसोर्सिंग कंपनी से मिले हुए है। सीबीआई से जांच कराकर भ्र्ष्टाचार की जड़े तलाशी जानी चाहिए। डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ कोयलाभवन घेरेंगे।