हजारीबाग बालिका प्रशिक्षण केन्द्र के दो खिलाड़ी का चयन अंडर – 17 भारतीय फुटबॉल टीम के लिए
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
हजारीबाग जिले में झारखंड सरकार द्वारा संचालित आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र हजारीबाग की दो खिलाड़ी पूर्णिमा कुमारी और अष्टम उरांव का चयन अंडर – 17 भारतीय फुटबॉल टीम में किया गया है। 2021 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में ये दोनों खिलाड़ी शामिल होंगी। दोनों प्रशिक्षु खिलाड़ी का चयन प्लेइंग इलेवन में हुआ है। पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि वह तीन साल से हजारीबाग में रहकर अपने कोच सोनी कुमारी से प्रशिक्षण ले रही है। वर्ल्ड कप में भाग लेने से पहले ये दोनों राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगी। पूर्णिमा कुमारी ने इसी वर्ष दसवीं की परीक्षा पास की है। पूर्णिमा मूलतः सिमडेगा की और अष्टम उरांव गुमला की रहने वाली हैं। और ये दोनों हजारीबाग में रहकर प्रशिक्षण ले रही हैं। इनके चयन पर प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी प्रियव्रत नारायण सिंह , शेखर शर्मा , अनुकम्पा रुंडा सहित बहुत सारे लोगों ने बधाई दी है।