स्कॉर्पियो से मोबाइल चोरी करने आता था बंगाल का गिरोह
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
दुमका जिला अंतर्गत जामा हटिया में मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने गुरुवार को जामा हटिया से मोबाइल चोरी करने आए दो किशोरी की निशानदेही पर देर शाम चांदनी चौक से स्कार्पियो सवार पांच चोरों को धर दबोचा चोरों में तीन किशोर है सभी से पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को चार को केंद्रीय जेल व तीन किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया, सभी आरोपित बंगाल के रहने वाले हैं मुसाफिल थाना के पुलिस ने बताया कि , जिसका मोबाइल चोरी हुआ था वह व्यक्ति बेरिया गांव का रहने वाला है, केदारनाथ मंडल गुरुवार को जामा हटिया आया था और सब्जी खरीदने के दौरान उसकी कमीज की जेब से किसी ने मोबाइल निकाल लिया चोरी का आभास होने पर उसने दोड़कर एक लड़के को धर दबोचा तब तक वह पास में खड़े अपने सहयोगी को मोबाइल दे चुका था, सहयोगी मोबाइल लेकर भाग रहा था कि हटिया में मौजूद लोगों ने उसे भी धर दबोचा उसकी पॉकेट से केदार का मोबाइल मिल गया सूचना मिलने के बाद जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया, दोनों कीशोरी नोनिया पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के गमला कोलियरी गांव के रहने वाले हैं दोनों ने पुलिस को बताया कि उनके साथ स्कार्पियो सवार 5 लोग और भी थे पुलिस ने दोनों के मोबाइल से उसके सहयोगी को फोन किया तो पता चला कि सभी 5 लोग जामा पालोजोरी के चांदनी चौक पर उनका इंतजार कर रहे हैं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों को धर दबोचा और बाहन को जप्त कर लिया वाहन सवार नागा कर्मकार राजा कर्मकार नरेश स्वयं गाड़ी चालक सुरेंद्र नानिया व एक किशोर को धर दबोचा सभी पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के गमला कोलयरी गांव के रहने वाले हैं थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौबे ने बताया कि यह गिरोह आसपास के विभिन्न हाटो से मोबाइल चोरी करता है बंगाल का गिरोह ही मोबाइल की चोरी करवा रहा था पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया जबकि 3 को बाल सुधार गृह भेज दिया।