साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
रिपोर्ट: राजा कुमार
शेखपुरा।
शिक्षक ही हमें पढ़ाते है, शिक्षक ही हमें समझाते हैं। आज साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा के प्रांगण में प्रख्यात शिक्षा-शास्त्री, महान दार्शनिक, और विचारक रहे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा अपने ओजस्वी भाषण के माध्यम से प्रशिक्षुओं को प्रेरित करने का कार्य भी किया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं को बताया कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, महान दार्शनिक एवं एक आस्थावान हिंदू विचारक थे। शिक्षा को मानव समाज का सबसे बड़ा आधार मानने वाले डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शैक्षिक जगत में अविस्मरणीय योगदान रहा है। उन्होंने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनको एक आदर्श शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए भी प्रेरित किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रवेश कुमार ने बताया कि शिक्षक के द्वारा शिक्षा दी जाती है और शिक्षा व्यक्ति को समर्थ बनाती है तथा समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए मार्ग प्रशस्त करती है। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को ठोक-ठोक कर उसकी कमियां को निकाल कर उसे नया रूप देता है ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक छात्रों की कमियों को दूर करके उसे एक आदर्श नागरिक बनाते हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक रविंद्र कुमार, राकेश गिरी, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रियंका कुमारी प्रशाखा पदाधिकारी राजाराम, रघुवीर शंकर, आसित अमन, एवं सीताराम सिंह की भी उपस्थिति रही।