मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत बनाएं एनुअल एक्शन प्लान – उपायुक्त ने दिया निर्देश
गोड्डा।
उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मत्स्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उन्होंने मत्स्य विभाग के अंतर्गत चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी गोड्डा को दिए । उपायुक्त के द्वारा एनुअल डिस्ट्रिक्ट फिशरी प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत निर्देश दिए गए कि मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत एक्शन प्लान बनाकर संबंधित विभाग द्वारा प्रस्तुत किया जाए एवं उसमें बेनिफिशियरी को अनुमोदन दिया जाए। इस योजना में जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, नाबार्ड, जल छाजन के बेनिफिशियरी को भी सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया, ताकि उन्हें भी इस योजना से लाभान्वित किया जा सके । उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि उप विकास ,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा एक्शन प्लान बना कर आगामी बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा एवं उसे नवंबर तक राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा आगामी 5 वित्तीय वर्षों के लिए योजनाएं के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। प्रस्तावित योजना में वर्ष 2020- 2025 तक मछली बाजार, आधुनिक जलाशय में केज निर्माण ,केज हाउस सहित मछली लैंडिंग साईट, जोरिया छोटी नदी में प्रत्येक एक किलोमीटर पर चेक डैम का निर्माण ,निजी क्षेत्र में तालाब, चेक डैम में 10-12 समूह बनाकर आरएफएफ के माध्यम से मछली पालन से जोड़ना, जलाशय हेतु नाव, मछुआरों के लिए लाइफ जैकेट, मछली विपणन हेतु पिकअप वैन, मछली विपणन हेतु आटो रिक्शा संसाधनों को उपलब्ध कराना है। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, जिला मत्स्य पदाधिकारी मरियम मुर्मू एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।