साफ-सफाई तथा खुले में शौच से मुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2015 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। लेकिन ठाकुरगंगटी प्रखंड के आदर्श पंचायत अमरपुर में स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार होता नहीं दिख रहा है। जागरुकता के लिए तमाम प्रयासों के बाद भी करीब 30 फीसद आबादी आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं। ये वैसे परिवार हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे हैं । आदर्श पंचायत विचौलिया का भेंट चढ़ जाने के कारण अधिकतर गरीब तबके लोगों का शौचालय तो बना दिया गया, लेकिन आज तक कई लाभुक शौचालय का उपयोग तक नहीं कर पाए हैं। जबकि शौचालय निर्माण के लिए टीम की ओर से सर्वे कराया गया था। लेकिन सही तरीके से सर्वे नहीं हो पाया था। आदर्श पंचायत में दर्जनों ऐसे परिवार के लोग तालाब या नदी के किनारे शौच के लिए जाते हैं। उन्हें बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है।