स्थानीय डोन बोस्को स्कूल में उत्साह पूर्वक माहौल में देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अमित राय तथा प्राचार्या प्रीति गुंजन ने स्कूल की शिक्षिकाओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अमित राय ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके सद्गुणों को आत्मसात करने की जरूरत कही।कोरोना वायरस के कारण बच्चों की अनुपस्थिति माहौल को गमगीन कर गया।प्राचार्या प्रीति गुंजन ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण इस महत्वपूर्ण दिवस पर बच्चों की अनुपस्थिति बहुत खल रही है। लेकिन बच्चे जहां भी रहें सुरक्षित रहें हमारी शुभकामनाएं हमेशा उन सभी बच्चों के साथ है। शिक्षिकाओं में रुचि मिश्रा,अलका कुमारी,अमीषा,शिवानी आलिया,कोमल,खुशबू सिंह,अमीरुन निशा तथा खुशबू रानी ने बारी-बारी से चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।