हजारीबाग में 150 विद्यार्थियों ने नहीं दी JEE MAINS – 2020 की परीक्षा
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
झारखंड के हजारीबाग जिले में JEE MAINS की परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहला इंद्रपुरी चौक के पास स्थित आइओएन डिजिटल जोन और दूसरा अन्नदा कॉलेज हजारीबाग को बनाया गया था। इन दोनों सेंटर में परीक्षा के चौथे दिन (4 सितंबर) शुक्रवार को कुल 262 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि आज एक ओर जहां गणित का पेपर थोड़ा आसान था वहीं दूसरी ओर केमेस्ट्री का पेपर ने थोड़ा परेशान किया। केमिस्ट्री परेशान करने का कारण यह था कि केमेस्ट्री के पेपर में थ्योरिटिकल पार्ट ज्यादा पूछा गया था , इसी कारण पेपर हल करने में ज्यादा समय भी लगा। जबकि गणित का पेपर बहुत बढ़िया था। इन दोनों परीक्षा केंद्रों पर JEE MAINS की परीक्षा 1 सितंबर से चल रही है। अब तक इन चार दिनों में यहां कुल 1027 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था , लेकिन इनमें से मात्र 877 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए , जबकि 150 विद्यार्थी किसी कारणवश परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए। हजारीबाग में परीक्षा के पहले दिन 93 परीक्षार्थियों में से 64 परीक्षार्थी उपस्थित रहे , दूसरे दिन 312 परीक्षार्थियों में से 274 परीक्षार्थी उपस्थित रहे , तीसरे दिन 312 परीक्षार्थियों में से 277 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि चौथे दिन 310 परीक्षार्थियों में से 262 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षार्थियों ने बताया कि सेंटर पर सभी छात्रों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य था। और सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा था।