फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट के आरोप में दो गिरफ्तार
गोड्डा।
भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट राजेश ठाकुर से लूटपाट के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लूटपाट की घटना 15 जुलाई को हुई थी। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि कंपनी के एजेंट राजेश ठाकुर सदर प्रखंड के मजडीहा गांव से पैसा वसूली कर बाइक से गोड्डा लौट रहे थे। उसी दौरान सिंहवाहिनी पुल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर एजेंट से लूटपाट की थी। एजेंट के बाइक की डिक्की में बैग में रखा 28 हजार रुपए समेत टैब, बायोमेट्रिक मशीन एवं कंपनी का अन्य कागजात अपराधियों ने लूट लिया था। इस कांड के उद्भेदन के लिए एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मजडीहा गांव के संजय केवट एवं घाट बंका के इस्माइल अंसारी को गिरफ्तार किया। पुलिस से पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने वादी का पहचान पत्र, कंपनी का कागजात, काला बैग एवं लूट कांड के दौरान प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।