अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई, नष्ट की गई देसी शराब
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
गोड्डा जिला के नव पदस्थापित उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरूवार देर शाम हनवारा थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर अवैध रूप से संचालित देसी महुआ शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। हनवारा थाना क्षेत्र के विश्वासखानी, संग्रामपुर, खैराटीकर एवं हनवारा सहित अन्य ठिकानों पर औचक रूप से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान करीब 150 किलोग्राम जावा महुआ, शराब तैयार किया जाने वाला दस शराब भट्टी को नष्ट करने के आलावे करीब 80 लीटर अवैध तरीके से तैयार देसी महुआ शराब को जब्त कर हनवारा पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर दिनेश मंडल नामक व्यक्ति को शराब बनाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया।जिसे सरकारी नियमानुसार फाइन वसूली कर एवं सख्त हिदायत देकर छोड दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार के इस तरह के औचक कार्रवाई से अवैध महुआ शराब कारोबारियों के बीच हडकंप मचा हुआ है। उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अवैध महुआ शराब कारोबारियों के खिलाफ इस तरह का औचक कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। छापेमारी के मौके हनवारा थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा अमर वागे सहित अन्य पुलिस जवान भी शामिल थे।