*HAZARIBAGH NEWS:यात्रियों से दोगुना से भी अधिक किराया वसूले जाने पर नाराज हुई मेयर आशा लकड़ा*

यात्रियों से दोगुना से भी अधिक किराया वसूले जाने पर नाराज हुई मेयर आशा लकड़ा

रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)

रांची : मेयर आशा लकड़ा ने सरकार द्वारा राज्य में बसों के परिचालन शुरू करने के फैसले का स्वागत किया है , लेकिन बसों द्वारा यात्रियों से दोगुना से भी अधिक किराया वसूले जाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने अधिक किराया वसूलने को लेकर सरकार को दोषी ठहराई है , उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत फिर से सभी बस मालिकों के साथ बैठक कर किराया निर्धारित करे। क्योंकि इससे मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि बसों में यात्रा करने वालों में अधिकतर मध्यम वर्ग के लोग ही शामिल होते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बसों का परिचालन तो शुरू कर दिया लेकिन लेकिन सरकार द्वारा यात्री किराया निर्धारित नहीं किया गया जिस कारण बस मालिक खुद भाड़ा निर्धारित कर यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं। यही कारण है कि दोगुना किराया होने के कारण ज्यादा यात्री बसों में यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।
एक ओर जहां राज्य सरकार बस मालिकों को टैक्स भुगतान में राहत देने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर आम लोगों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। मेयर ने सरकार से आग्रह किया है कि लॉकडाउन से पूर्व निर्धारित यात्री किराया को लागू कर बस से सफर करने वाले यात्रियों को राहत दी जाय। साथ ही बस मालिकों को अतिरिक्त सीट का यात्री किराया और डीजल पर किये जाने वाले खर्च की भरपाई सरकार द्वारा की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?