डॉक्टर चंदन शाह बाबा के मजार पर मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की, हर्षोल्लास से मनाया गया पर्व
डॉक्टर चंदन शाह बाबा के मजार पर मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की, हर्षोल्लास से मनाया गया पर्व
नोनीहाट – नोनीहाट के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया। डॉक्टर चंदन शाह बाबा के मजार पर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
ईद का चांद दिखने के बाद तैयारियां हुईं तेज
रविवार की शाम ईद का चांद नजर आने के साथ ही नोनीहाट समेत आसपास के क्षेत्रों में ईद की तैयारियां शुरू हो गईं। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई और लोगों ने खरीदारियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सोमवार सुबह अदा की गई ईद की नमाज
सोमवार की सुबह, नोनीहाट साधूड़ी, बेलटिकरी, कुर्माकिता, लगवा और अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। नोनीहाट जामा मस्जिद में सुबह 7:30 बजे ईद की नमाज अदा कराई गई, जिसे मौलाना करी मुस्लिम साहब ने पढ़वाया। वहीं, चंदन शाह बाबा ईदगाह में गल्फराज खान ने नमाज का नेतृत्व किया।
नमाज के बाद आपसी भाईचारे का संदेश
नमाज अदा करने के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई इस खुशी के मौके पर शामिल हुआ। नमाज के बाद लोगों ने शांति, भाईचारे और देश की तरक्की के लिए विशेष दुआएं मांगीं।
सोशल मीडिया पर भी रही बधाइयों की बाढ़
इस अवसर पर सोशल मीडिया भी बधाइयों से गुलजार रहा। खासकर युवाओं ने व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ईद की शुभकामनाएं भेजीं।
रमजान के पवित्र महीने का समापन
ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद मनाया जाता है। रमजान के पूरे महीने रोजा रखने और इबादत करने के बाद, ईद के दिन मुस्लिम समुदाय विशेष नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा करता है।
नोनीहाट और आसपास के इलाकों में ईद का यह पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। स्थानीय प्रशासन ने भी इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे नमाज और त्योहार का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, , नोनीहाट)