स्थानीय विधायक के प्रयास से असहाय पीड़ितों को मिली आर्थिक सहायता Hai
स्थानीय विधायक के प्रयास से असहाय पीड़ितों को मिली आर्थिक सहायता
नोनीहाट, निज संवाददाता
जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र कुंवर के प्रयास से सोमवार को मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष से दो जरूरतमंद व्यक्तियों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। विधायक ने जानकारी दी कि जरमुंडी के बजरंगबली मोड़ स्थित एक ही घर में रहने वाले दो असहाय व्यक्ति लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इलाज के चलते उनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई थी।
विधायक को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने का प्रयास किया। कई बार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की कोशिश के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई थी। सोमवार को विधायक देवेंद्र कुंवर स्वयं पीड़ितों के घर पहुंचे और श्रेष्ठा कुमारी एवं पिंकी दे के पिता जयंत कुमार सेन को ₹50,000 के सहायता चेक सौंपे।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट)