सबलपुर को हरा कर बाराहाट टीम बनी विजेता
सबलपुर को हरा कर बाराहाट टीम बनी विजेता
ब्रजेश राठोर
पंजवारा /बांका
चीर नदी के तट पर रणगांव लीला बाबा स्थान मैदान पर सोमवार को युवा क्रिकेट क्लब रणगांव के तत्वावधान में नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बाराहाट एवं सबलपुर टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाराहाट की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 162 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सबलपुर की टीम निर्धारित 12 ओवर में 154 रन ही बना पाई एवं बाराहाट की टीम ने इस मुकाबले को 8 रनों से जीत लिया।
मैच में अतिथि के रूप में मौजूद जिला परिषद बांका के सामाजिक न्याय समिति के सदस्य पुष्पेंद्र सिंह,रणगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत सिंह,उप मुखिया प्रतिनिधि देवानंद सिंह ने टूर्नामेंट का आगाज फीता काट कर किया।बाराहाट के मुन्ना खान को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आयोजन को लेकर सौरभ सिंह, रौमी सिंह,सन्नी सिंह, मोनू सिंह रजनीश सिंह, अनिल सिंह सहित स्थानीय युवा सक्रिय रहे।