ईद की नमाज अदा करने उमड़ी भीड़
ईद की नमाज अदा करने उमड़ी भीड़
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/ बांका
ईद के मुबारक मौके पर सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।
इस मौके पर अकीदतमंदों ने अमन और चैन की दुआएं मांगी। विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए भारी भीड़ नजर आई।
पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित जानूकित्ता नगरी ईदगाह में नमाज़ अदा करने के लिए
भारी भीड़ नजर आई।
सीमावर्ती झारखंड के खटनई,परासी एवं पंजवारा क्षेत्र के गोविंदपुर ,माराटीकर , पंजवारा अल्पसंख्यक टोला सहित अन्य गांवों के ग्रामीण यहां नमाज अदा करने पहुँचे।
ईद उल फितर की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लग कर बधाई दी। बच्चे, बुजुर्ग नौजवान सभी नए कपड़े पहन कर ईदगाह पहुंचे।एवं ईद की खुशियां एक दूसरे से साझा की। क्षेत्र के सबलपुर ,बेगपुर ,माराटीकर सहित अन्य गांवों में भी लोगों ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की ।मौके पर पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अगुवाई में स्थानीय पुलिस दल बल के साथ तैनात रही।