रामगढ़ में अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, नगद ₹5000 लेकर फरार
रामगढ़ में अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, नगद ₹5000 लेकर फरार
रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, मुक्ता सेन के घर में दो अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से घुस आए और उन्हें चाकू दिखाकर डराने लगे। चोरों ने घर में रखे नकदी और जेवरात की जानकारी ली, जिससे भयभीत होकर मुक्ता सेन ने सारी संपत्ति के बारे में बता दिया।
चोरों ने घर में मौजूद कीमती सामान को एक कपड़े में बांधकर इकट्ठा कर लिया और मुक्ता सेन के हाथ-मुंह को गमछे से बांध दिया। रात करीब 12 बजे उनकी पुत्री और दामाद बर्थडे पार्टी से घर लौटे, तो उन्होंने सास को बंधे हुए देखा और चोरों को देखकर शोर मचाया। आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिसके कारण चोर घबरा गए और कीमती सामान छोड़कर केवल ₹5000 नगद लेकर भागने में सफल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट)