लापता स्नेहा कुमारी धनबाद रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद
लापता स्नेहा कुमारी धनबाद रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद
हँसडीहा थाना पुलिस की तत्परता से परिजनों में खुशी की लहर
हँसडीहा। हँसडीहा थाना अंतर्गत नोनीहाट चम्पातरी निवासी विजय चौरसिया की पुत्री स्नेहा कुमारी, जो 21 मार्च को घर से लापता हो गई थी, को पुलिस ने धनबाद रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। इस घटना से परिजन बेहद चिंतित थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उन्होंने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्नेहा कुमारी को उसके माता-पिता ने पढ़ाई को लेकर डांट दिया था, जिससे नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई। जब परिजनों ने उसे घर में नहीं पाया, तो 25 मार्च को विजय चौरसिया ने हँसडीहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही थाना पुलिस ने तत्परता दिखाई और गहन खोजबीन शुरू की। अंततः 29 मार्च को पुलिस ने धनबाद रेलवे स्टेशन से स्नेहा को सकुशल बरामद कर लिया और उसे माता-पिता को सौंप दिया।
बेटी के घर लौटने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने हँसडीहा थाना पुलिस का आभार जताते हुए उनकी सराहना की।
रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट