रामनवमी ,ईद को लेकर पंजवारा थाना परिसर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
रामनवमी ,ईद को लेकर पंजवारा थाना परिसर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/ बांका
पंजवारा थाना परिसर में शनिवार को ईद,चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक की अध्यक्षता पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने की। इस दौरान क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
क्षेत्र में आगामी त्योहारों से जुड़े हुए विभिन्न आयोजनों की जानकारी थानाध्यक्ष द्वारा ली गई।
एवं बताया कि त्योहार के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगी एवं बिना किसी अनुमति के जुलूस निकालने पर रोक रहेगी।
शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को मनाना है।मौके पर सबलपुर मुखिया निखिल बहादुर सिंह,पंजवारा मुखिया भोला पासवान,पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान,पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह,रासमोहन ठाकुर, रामजी भगत,महेश मंडल,अमरेंद्र सिंह मो.सलीम,लालबाबू,अकरम अंसारी, मुकेश भगत, नरेंद्र चौबेसहित अन्य मौजूद रहे।