नारीवादी विचारधारा एवं लिंग आधारित हिंसा पर एकदिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
नारीवादी विचारधारा एवं लिंग आधारित हिंसा पर एकदिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
रामगढ़। आयो आयदरी ट्रस्ट द्वारा वूमेन फंड एशिया परियोजना के तहत शुक्रवार को भतुडिया पंचायत सभागार में मीडिया कर्मियों के लिए “नारीवादी विचारधारा एवं लिंग आधारित हिंसा” विषय पर एकदिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की शुरुआत प्रतिभागियों के परिचय से हुई, जिसके बाद परियोजना समन्वयक विवेकानंद पांडेय ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका समाज में महिलाओं के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण होती है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को लिंग आधारित हिंसा के विविध रूपों और नारीवादी दृष्टिकोण के प्रति संवेदनशील बनाना है।
लिंग आधारित हिंसा के प्रकार
श्री पांडेय ने लिंग आधारित हिंसा को विस्तृत रूप से परिभाषित करते हुए इसके विभिन्न स्वरूपों की जानकारी दी:
- शारीरिक हिंसा: मारपीट, धमकी, बलात्कार और यौन उत्पीड़न।
- मानसिक या भावनात्मक हिंसा: मानसिक उत्पीड़न, अपमानजनक टिप्पणियां और धमकी।
- यौन हिंसा: अवांछित यौन संबंध बनाने का दबाव, सेक्स ट्रैफिकिंग, यौन शोषण।
- आर्थिक हिंसा: महिलाओं को आर्थिक रूप से कमजोर बनाना, वित्तीय संसाधनों पर नियंत्रण रखना।
- सांस्कृतिक या सामाजिक हिंसा: पारंपरिक मान्यताओं के आधार पर भेदभाव।
हिंसा के प्रमुख कारण
परियोजना समन्वयक ने बताया कि पितृसत्तात्मक मानसिकता, सांस्कृतिक परंपराएं, आर्थिक निर्भरता और शिक्षा की कमी लिंग आधारित हिंसा को बढ़ावा देने वाले मुख्य कारक हैं। उन्होंने कहा कि पुरुषों और महिलाओं के बीच शक्ति, अधिकार और संसाधनों का असमान वितरण इस हिंसा की जड़ है।
लिंग आधारित हिंसा के प्रभाव
- मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर।
- पीड़ितों में अवसाद, चिंता और आत्मविश्वास की कमी।
- आर्थिक नुकसान, रोजगार में बाधा और सामाजिक बहिष्कार।
समाधान एवं रोकथाम
कार्यशाला में कानूनी उपायों, शिक्षा और जागरूकता, एवं आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से लिंग आधारित हिंसा को रोकने पर जोर दिया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के समापन पर शीला सोरेन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और कार्यशाला समाप्ति की घोषणा की।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार,, नोनीहाट)