ग्राम बौड़िया में पांच दिवसीय निःशुल्क गेंदा फूल खेती प्रशिक्षण का समापन
ग्राम बौड़िया में पांच दिवसीय निःशुल्क गेंदा फूल खेती प्रशिक्षण का समापन
बौड़िया (कमारचक), 25 मार्च – इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीएसआर प्रोजेक्ट प्रचोधन डेवलपमेंट सर्विसेज और बीएलएसएल पीवीटी के तहत ग्राम बौड़िया (कमारचक) में आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क गेंदा फूल खेती प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 21 मार्च 2025 को हुआ था, जिसमें पुरुषों को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल दोनों तरह की ट्रेनिंग दी गई। इसका उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना था।
समापन समारोह में ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ मांझी और प्रचोधन डेवलपमेंट सर्विसेज के असिस्टेंट मैनेजर देवराज छेत्री ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और गेंदा फूल के पौधे वितरित किए।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं ने इसाफ, प्रचोधन डेवलपमेंट सर्विसेज और बीएलएसएल पीवीटी का आभार व्यक्त किया और इस तरह के कार्यक्रमों की निरंतरता की मांग की।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट)