हाईवे किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें शोभा की वस्तु बनीं, राहगीरों को हो रही परेशानी
हाईवे किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें शोभा की वस्तु बनीं, राहगीरों को हो रही परेशानी
नोनीहाट, दुमका-भागलपुर: स्टेट हाईवे पर नोनीहाट में लगी स्ट्रीट लाइटें अब महज सजावट बनकर रह गई हैं। लाखों की लागत से लगाई गई ये लाइटें अधिकतर समय बंद पड़ी रहती हैं, जिससे रात के समय सड़क पर चलने वाले राहगीरों और वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये स्ट्रीट लाइटें साल भर में सिर्फ सावन माह में जलती हैं, जबकि बाकी 11 महीनों तक धूल फांकती रहती हैं। सड़क पर अंधेरा रहने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। पैदल यात्री और साइकिल सवार अक्सर हादसों के शिकार हो रहे हैं।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी
नोनीहाट के ग्रामीणों और दुकानदारों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर नाराजगी जताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन जीतने के बाद जनप्रतिनिधि समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देते। पंचायत प्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के नेता भी इस मुद्दे पर कोई पहल नहीं कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाए ताकि सड़क पर चलने वाले यात्रियों को सुरक्षा मिल सके और दुर्घटनाओं में कमी आए।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट)