सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन चोरी, पुलिस जांच में जुटी
सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन चोरी, पुलिस जांच में जुटी
नोनीहाट: दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग के सर्विस रोड स्थित चंपातरी इलाके में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक पिकअप वैन (JH 04 AB 3324) को चुरा लिया। पीड़ित वाहन मालिक विश्वजीत दे ने हँसडीहा थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
चोरी की इस वारदात से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। पास के एक भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज में रात 12:53 बजे पिकअप वैन को बासुकीनाथ की ओर ले जाते देखा गया। उल्लेखनीय है कि इसी स्थान से कुछ समय पूर्व भी वाहन चोरी की घटना हो चुकी है, जिससे इलाके में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र में चारपहिया वाहनों की चोरी के कई मामले सामने आए हैं। बीते वर्ष हँसडीहा पुलिस ने बिहार के जगदीशपुर से एक चोरी की गई पिकअप वैन बरामद की थी।
इस संबंध में हँसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट ♥