गोड्डा में ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
गोड्डा में ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
गोड्डा: आगामी ईद और रामनवमी पर्व के मद्देनजर गोड्डा नगर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम बैद्यनाथ उरांव ने की, जबकि एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, सीओ ऋतुराज, बीडीओ दयानंद जायसवाल, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा समेत अन्य अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव सहित अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। अधिकारियों ने नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की और किसी भी अफवाह या विवाद से बचने के लिए पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित करने का आग्रह किया।
बैठक में त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा हुई। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोका जाएगा।
अधिकारियों ने नागरिकों से सामाजिक समरसता बनाए रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की, ताकि दोनों त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें।