झारखंड विधानसभा में हंगामा: प्रदीप यादव की आपत्ति पर मंत्री का मोबाइल जब्त, पलामू में पुलिसिया जुल्म पर बवाल” झारखंड विधानसभा में मोबाइल जब्ती और पुलिसिया जुल्म का मुद्दा गरमाया

“झारखंड विधानसभा में हंगामा: प्रदीप यादव की आपत्ति पर मंत्री का मोबाइल जब्त,

पलामू में पुलिसिया जुल्म पर बवाल” झारखंड विधानसभा में मोबाइल जब्ती और पुलिसिया जुल्म का मुद्दा गरमाया

रांची: झारखंड विधानसभा के शनिवार के सत्र में जहां सवाल-जवाब का दौर चल रहा था, वहीं एक अनोखी घटना ने सदन का ध्यान खींच लिया। मंत्री हफीजुल हसन के मोबाइल इस्तेमाल को लेकर हंगामा हो गया, जिसके बाद स्पीकर ने उनका मोबाइल जब्त करने का आदेश दे दिया।

मोबाइल पर बात करना पड़ा भारी प्रश्नकाल के दौरान जब कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव अपना सवाल रख रहे थे, तभी मंत्री हफीजुल हसन मोबाइल पर व्यस्त दिखे। इस पर विधायक ने आपत्ति जताई और इसे सदन की कार्यवाही में व्यवधान बताया। जयराम महतो ने तो यहां तक कह दिया कि मंत्री का मोबाइल जब्त कर लेना चाहिए। स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने संज्ञान लेते हुए मार्शल को उनका मोबाइल जब्त करने का निर्देश दे दिया।

पलामू में पुलिसिया ज्यादती का मुद्दा गूंजा इसी बीच विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने पलामू जिले में पुलिस द्वारा एक परिवार पर किए गए अत्याचार का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि महफूज नामक युवक को पुलिस ने एक मार्च को हिरासत में लिया और पांच दिनों तक कथित रूप से पिटाई की, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। जब उसकी हालत बिगड़ी, तो आनन-फानन में उसे रिम्स में भर्ती कराना पड़ा।

जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र भेजा जा चुका है और 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ अनिवार्य रूप से कार्रवाई की जाएगी।

सदन में दो मुद्दे, लेकिन संदेश एक जहां एक ओर सदन के भीतर अनुशासनहीनता पर सवाल उठे, वहीं दूसरी ओर जनता के अधिकारों के हनन का गंभीर मामला सामने आया। झारखंड विधानसभा का यह सत्र सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शासन और प्रशासन दोनों की जवाबदेही पर भी बड़ा सवाल उठा गया।

 

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?