गिट्टी लोडेड हाइवा अनियंत्रित होकर पलटा, चालक बाल-बाल बचा
गिट्टी लोडेड हाइवा अनियंत्रित होकर पलटा, चालक बाल-बाल बचा
रामगढ़ (दुमका): दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर यात्री शेड के समीप मंगलवार देर रात एक गिट्टी लोडेड हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में चालक को ग्रामीणों की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हाइवा चालक के अनुसार, सामने से आ रही एक ट्रक अचानक विपरीत दिशा में आ गई, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
हाइवा सरसडंगाल से गिट्टी लेकर हंसडीहा जा रही थी। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट