इफ्तार-ए-एकता: भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश
इफ्तार-ए-एकता: भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश
गोड्डा, 19 मार्च 2025 – राह-ए-दीन फाउंडेशन के तत्वावधान में 22 मार्च को “इफ्तार-ए-एकता” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गोड्डा के चिल्ड्रेन पार्क, कारगिल चौक में होगा, जहां समाज के सभी वर्गों के लोग इकट्ठा होकर भाईचारे और एकता का संदेश देंगे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद कमरान ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल इफ्तार का एक अवसर है, बल्कि समाज में प्रेम, सौहार्द और सांप्रदायिक एकता को मजबूत करने का प्रयास भी है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की।
कार्यक्रम शाम 5:30 बजे शुरू होगा, जिसमें विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग भाग लेंगे। आयोजकों ने कहा कि इस अवसर पर सामाजिक सौहार्द बढ़ाने और आपसी भाईचारे को प्रोत्साहित करने पर विचार-विमर्श भी किया जाएगा।
इस इफ्तार-ए-एकता का उद्देश्य केवल रोज़ा खोलना ही नहीं, बल्कि समाज में परस्पर प्रेम और सद्भाव का वातावरण तैयार करना है। राह-ए-दीन फाउंडेशन ने इस पहल के माध्यम से एक नई परंपरा स्थापित करने की उम्मीद जताई है।