सड़क दुर्घटना में बाईक सवार व्यति की मौत
सड़क दुर्घटना में बाईक सवार व्यति की मौत
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/ बांका
सोमवार शाम भेड़ामोड़ पंजवारा मुख्य मार्ग पर पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रकोली मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान बांका जिला के बांका टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत ककवारा निवासी वरुण झा पिता बद्रीकांत झा के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार युवक अपने ससुराल झारखंड के गोड्डा जिला के महेशपुर से लौट रहा था इसी दौरान पंजवारा भेडामोड मुख्य मार्ग में रकौली मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी होकर बीच सड़क पर ही गिर गया एवं उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई। एवं टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर वहां से भाग निकला।
इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल व्यति को बीच सड़क से हटाया एवं डायल 112 पर इसकी जानकारी दी, मौके पर पहुंची 112 एवं पंजवारा थाना पुलिस टीम ने युवक को बाराहाट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरी घटना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है , मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।