वारसी मस्जिद में रमजान के दूसरे जुमा पर सामूहिक इफ्तार का आयोजन
वारसी मस्जिद में रमजान के दूसरे जुमा पर सामूहिक इफ्तार का आयोजन
शहर के सैकड़ों रोजेदारों ने इफ्तार में की शिरकत, अमन-चैन के लिए मांगी दुआ
Mass Iftar organized on the second Friday of Ramadan at Warsi Mosque
गोड्डा: शहर की प्रसिद्ध वारसी मस्जिद में 14 मार्च 2025 को रमजान के दूसरे जुमा के अवसर पर नौजवान कमेटी द्वारा भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों रोजेदारों ने एक साथ इफ्तार किया और मुल्क में अमन और भाईचारे के लिए खास दुआएं मांगी।
मस्जिद के इमाम साहब ने बताया कि रमजान इबादत और बरकत का महीना है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग सबर और शुकर के साथ रोजा रखते हैं और नियमित रूप से नमाज अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि रोजा सिर्फ भूखा-प्यासा रहने का नाम नहीं, बल्कि अपने अखलाक और किरदार को बेहतर बनाने का भी मौका है।
इस मौके पर मस्जिद कमेटी के सदर फिरोज खान और सचिव मजहर खान ने सभी को माहे रमजान और होली की मुबारकबाद दी। आयोजन में शहर के कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की और सामूहिक इफ्तार के इस पाक मौके पर भाईचारे का संदेश दिया।
— अमान खान