तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से तीन घायल, बासुकीनाथ मोड़ पर हुआ हादसा
तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से तीन घायल, बासुकीनाथ मोड़ पर हुआ हादसा
रिपोर्ट: रमेश कुमार
हंसडीहा (दुमका) – दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बासुकीनाथ मोड़ के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटू चालक और प्रदीप चालक, दोनों निवासी चम्पातरी नोनीहाट, बासुकीनाथ मोड़ से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दुमका की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटू और प्रदीप चालक भी सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को संभाला। छोटू चालक की हालत गंभीर होने के कारण उनके परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका ले जाया। वहीं, प्रदीप चालक को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से दुमका भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में
जुट गई।